#LucknowNews: अमेरिका में 900 रुपये किलो बिक रहा लखनऊ का दशहरी | #NayaSaveraNetwork
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम महोत्सव का शुभारंभ किया
- भारत में दशहरी 100 रुपये तक तो अमेरिका में 900 रुपये किलो
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां आम महोत्सव- 2024 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने यहां आम किसानों को सम्मानित करते हुये कहा कि बढ़ती हुई आबादी के अनुरूप आम की मात्रा तथा गुणवत्ता दोनों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करना होगा। बता दें कि देश के कुल आम उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत योगदान उत्तर प्रदेश का है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यहां अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2024 की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के किसान 3.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 58 लाख टन आम का उत्पादन करते हैं। ” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के सहयोग से प्रदेश के किसानों के लिए सहारनपुर, अमरोहा, लखनऊ और वाराणसी में चार ‘पैक हाउस’ बनाए हैं।
- अमेरिकी बाजार में 900 रुपये किलो बिकेगा दशहरी आम
- महोत्सव में दिखाये गये 120 किस्म के विशेष आम