#LucknowNews: अमेरिका में 900 रुपये किलो बिक रहा लखनऊ का दशहरी | #NayaSaveraNetwork

#LucknowNews: अमेरिका में 900 रुपये किलो बिक रहा लखनऊ का दशहरी | #NayaSaveraNetwork

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आम महोत्‍सव का शुभारंभ किया
  • भारत में दशहरी 100 रुपये तक तो अमेरिका में 900 रुपये किलो

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां आम महोत्सव- 2024 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने यहां आम किसानों को सम्मानित करते हुये कहा कि बढ़ती हुई आबादी के अनुरूप आम की मात्रा तथा गुणवत्ता दोनों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करना होगा। बता दें कि देश के कुल आम उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत योगदान उत्तर प्रदेश का है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यहां अवध शिल्प ग्राम में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2024 की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के किसान 3.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 58 लाख टन आम का उत्पादन करते हैं। ” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के सहयोग से प्रदेश के किसानों के लिए सहारनपुर, अमरोहा, लखनऊ और वाराणसी में चार ‘पैक हाउस’ बनाए हैं।


  • अमेरिकी बाजार में 900 रुपये किलो बिकेगा दशहरी आम
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से इस साल जापान और मलेशिया को 40 टन आम का निर्यात किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि लंबे समय बाद लखनऊ का दशहरी आम भी अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है। देश में दशहरी आम का दाम 60 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच है लेकिन अमेरिकी बाजार में पहुंचने के बाद इसका दाम भारतीय मु्द्रा में 900 रुपये प्रति किलो तक हो जाता है। इससे आम उत्पादकों को भी अपनी उपज का अच्छा मूल्य मिलने में मदद मिलेगी।

  • महोत्सव में दिखाये गये 120 किस्म के विशेष आम
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश आम उत्पादन में देश में अग्रणी है लेकिन अब हमें बढ़ती हुई आबादी के अनुरूप मात्रा तथा गुणवत्ता दोनों को बनाए रखने के लिए लगातार काम करना होगा।” उन्होंने कहा कि आम के निर्यात की संभावनाएं पहचानते हुए उन देशों तक अपनी पहुंच बनानी होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आम किसानों को सम्मानित किया। साथ ही आम स्मारिका का विमोचन किया। इस दौरान आम महोत्सव में 120 किस्म के विशेष आम पेश किए गये।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Opening Date : 12, 13, 14 July | 7310100951, 7310100952, 7310100953  | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें