#LucknowNews: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस, तीन की मौत, 87 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां नगला खंगर थाना क्षेत्र में देर रात बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस बालू से भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसके बाद एक भीषण हादसा हो गया। घटना में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 87 यात्री घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के चारों ओर हरकंप मच गया। रात को तकरीबन एक बजे दिल्ली जा रही बस से ये हादसा हआ, घायलों को घायलों को सैफई पीजीआई और शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। सीएम योगी मारे गए तीनों लोगों को लेकर दुख जताया है।
- किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस
घटना रात एक बजे की है। जहां दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस सड़क किनारे बालू से भरे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 40 वर्षीय बस चालक इरफान निवासी हापुड़ और 45 वर्षीय रामदेव राम नगर बहराइच समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
- पुलिस ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, सिरसागंज एसडीएम सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नगला खंगर गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस में 120 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल भेजा गया तथा बाकी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही अगर घटना के कारण की बात करें तो नगला खंगर थाना इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया है कि हादसे का कारण चालक का नींद आना है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News