#JaunpurNews : सनातन धर्म आस्था का प्रतीक हैं: रावन्ता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। 95 वर्षीय रवन्ता सिंह ने 11 हजार रूपए का मनिया देवी मंदिर में किए सहयोग के समय में जहा लोग पाई पाई सिर्फ अपनी जीविका के लिए जुटाने में लगे हैं वही 95 वर्षीय रवन्ता सिंह ने सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को दिखाते हुए मानिया देवी मंदिर में सहयोग कर लोगो को प्रेरणा दिए स्थानीय छेत्र के ककोहिया गांव निवासी समाजसेवी स्व. आर.पी. की माता जी रवन्ता सिंह पत्नी स्व. चंद्र बहादुर सिंह 95 वर्ष में चादपुर में नवनिर्मित कुल देवी मनियां देवी के मंदिर के लिए इस अवस्था में चलकर मंदिर परिसर में 11 हजार रूपए का योगदान अपने बेटे प्रेम प्रकाश सिंह के सौजन्य से किया। माता जी का कहना था कि जिसकी जो समर्थ हो उसे उतना सहयोग करना चाहिए कभी भी किसी धार्मिक व सामाजिक निर्माण के लिए ताकि हमारा सनातन धर्म मजबूत रहे जिससे जन कल्याण हो। इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, शिव प्रकाश सिंह (बालकोर) शेष मणि दादा, स्वामी नाथ पाण्डेय, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News