खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित करना नया सबेरा की खूबी : सुनील यादव | #NayaSaveraNetwork


मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि नया सबेरा 19 जुलाई को अपनी स्थापना की 8वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। नया सबेरा बखूबी खबरों को प्राथमिकता से प्रकाशित करने का कार्य करता आ रहा है। समाचार में निष्पक्षता पूर्वक खबरों को उनकी महत्ता के अनुसार स्थान प्रदान करना भी नया सबेरा की खूबी है। मैं नया सबेरा परिवार को निरंतर सफलता और उन्नति की कामना के साथ बधाई देता हूं।

सुनील यादव, सीए



नया सबेरा का चैनल JOIN करें