#VaranasiNews: बीबीएमकेयू नबाद के कुलपति बने प्रो. रामकुमार सिंह | #NayaSaveraNetwork
- राजभवन ने जारी की अधिसूचना, बीबीएमकेयू को अधिसूचना की प्रति मिली
नया सवेरा नेटवर्क
धनबाद। बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयालांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के नए कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह होंगे। सोमवार को राज्यपाल सचिवालय ने कुलपति की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना बीबीएमकेयू प्रबंधन को मिल गई है। डॉ. रामकुमार सिंह वर्तमान में बीएचयू में इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस में सीनियर प्रोफेसर हैं। डॉ. सिंह का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए होगा। बताते चलें कि अक्तूबर 2023 को प्रो. शुकदेव भोई को कुलपति पद से हटाने के बाद से प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार को प्रभारी कुलपति बनाया गया। शिक्षाविदों का कहना है कि नए कुलपति कृषि क्षेत्र से हैं। इस कारण पूरी संभावना है कि उनके अनुभवों का लाभ बीबीएमकेयू को मिलेगा। कृषि क्षेत्र में नए कोर्स की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
- टीमवर्क के साथ काम करेंगे : रामकुमार सिंह
प्रो. रामकुमार सिंह ने कहा कि टीमवर्क से विश्वविद्यालय को आगे ले जाने का प्रयास होगा। मूलरूप से देवरिया के रहने वाले डॉ. रामकुमार ने कहा कि सभी के साथ मिलकर प्राथमिकता तय करेंगे। डॉ. सिंह वर्ष 1988 से 1993 तक यूपी शुगर केन रिसर्च काउंसिल में वैज्ञानिक थे। उसके बाद जेबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में 1993 से 2007 तक विभिन्न पद पर रहे। जून 2007 से बीएचयू में प्रोफेसर पद पर हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi