#VaranasiNews: बीबीएमकेयू नबाद के कुलपति बने प्रो. रामकुमार सिंह | #NayaSaveraNetwork

  • राजभवन ने जारी की अधिसूचना, बीबीएमकेयू को अधिसूचना की प्रति मिली

नया सवेरा नेटवर्क

धनबाद। बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयालांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के नए कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह होंगे। सोमवार को राज्यपाल सचिवालय ने कुलपति की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना बीबीएमकेयू प्रबंधन को मिल गई है। डॉ. रामकुमार सिंह वर्तमान में बीएचयू में इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस में सीनियर प्रोफेसर हैं। डॉ. सिंह का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल के लिए होगा। बताते चलें कि अक्तूबर 2023 को प्रो. शुकदेव भोई को कुलपति पद से हटाने के बाद से प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार को प्रभारी कुलपति बनाया गया। शिक्षाविदों का कहना है कि नए कुलपति कृषि क्षेत्र से हैं। इस कारण पूरी संभावना है कि उनके अनुभवों का लाभ बीबीएमकेयू को मिलेगा। कृषि क्षेत्र में नए कोर्स की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

  • टीमवर्क के साथ काम करेंगे : रामकुमार सिंह
प्रो. रामकुमार सिंह ने कहा कि टीमवर्क से विश्वविद्यालय को आगे ले जाने का प्रयास होगा। मूलरूप से देवरिया के रहने वाले डॉ. रामकुमार ने कहा कि सभी के साथ मिलकर प्राथमिकता तय करेंगे। डॉ. सिंह वर्ष 1988 से 1993 तक यूपी शुगर केन रिसर्च काउंसिल में वैज्ञानिक थे। उसके बाद जेबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में 1993 से 2007 तक विभिन्न पद पर रहे। जून 2007 से बीएचयू में प्रोफेसर पद पर हैं।

*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें