#JaunpurNews : नए कानून पर कोतवाल ने कालेज में लगाई पाठशाला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने शनिवार को सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज में छात्रों की पाठशाला में नए कानून भारतीय न्याय संहिता पर छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने लंबे समय तक नवीन कानून की विस्तृत जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया।
प्रभारी निरीक्षण ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1860 में बने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धाराओं और वर्तमान समय में अपराध के तरीकों में काफी अन्तर आया। समय को देखते हुए सरकार सकारात्मक कदम उठाते हुए नए कानून को बनाने का काम किया जो भारतीय न्याय संहिता के नाम से जाना जाएगा। जिसमें आमजन को भी काफी राहत देने का काम किया है।
इस कानून में जहां सुधारने का मौका दिया गया है, वहीं पेशेवर अपराधियों को बहुत जल्द ही सजा का प्राविधान किया गया है। इसके अलावा कहीं कोई भी घटना घटित हो तो उसकी सूचना देने वालों को भी पुलिस सम्मान की नजर से देखेगी। पहले लोगों में जागरुकता की कमी के कारण पुलिस को सूचना देने से भय खाते थे। इस कानून के तहत सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक ने छात्रों को गुड टच- बैड टच, महिला अपराध, बाल उत्पीड़न, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा, यातायात नियमों, थानों में महिला हेल्प डेस्क, पीआरवी आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न घटनाओं के लिए जारी टोल फ्री नंबर बताते हुए अपने समाज और पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।
इस मौके पर प्रवक्ता पवन अग्रहरि, राजेश गुप्ता, प्रशांत पांडेय, संजय, अजय सिंह, वेद प्रकाश, साइमन पीटर, गरिमा पांडेय समेत अध्यापक, छात्र, छात्राएं रहीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News