#JaunpurNews : कान्वेंट स्कूलों से कम नही हैं परिषदीय स्कूल: रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
- पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय रामपुर में नामांकन कार्यक्रम को विधायक ने किया संबोधित
- 276 बच्चों को मिली निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें व 17 का हुआ नामांकन
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित परिषदीय स्कूल किसी भी मायने में कान्वेंट स्कूलों से कम नहीं हैं। वे शनिवार को पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय रामपुर में आयोजित नामांकन, निःशुल्क पुस्तक वितरण तथा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है। पीएमश्री स्कूल के रूप में चयनित विद्यालय को केंद्र सरकार की तरफ से दो करोड़ रुपए का अनुदान मिल रहा है। उक्त धनराशि से विद्यालय भवन के साथ पुस्तकालय, छात्रावास और आधुनिक शिक्षा के लिए मल्टीमीडिया सहित तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी हैं। इन विद्यालयों में अध्यापन का दायित्व संभाल रहे शिक्षक भी उच्च शिक्षित व प्रशिक्षित हैं। बस जरूरत है तो समर्पण भाव की। जिस दिन गुरुजनों ने चेत लिया उस दिन पब्लिक स्कूलों में ताले लगना तय हो जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस दौरान श्री सिंह ने अपने हाथों 10 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक दिया। जिसके बाद पहली से आठवीं के कुल 276 बच्चों में पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर 17 बच्चों का नया नामांकन भी हुआ। अभिभावकों तथा बच्चों को प्रेरित करने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश ने शासन द्वारा संचालित डीबीटी सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। आभार प्रधानाध्यापक राकेश सिंह व ग्राम प्रधान भारत वर्मा ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह, राधेश्याम सिंह, सुमन यादव, अमन सिंह, बसंतलाल, पूनम कुमारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News