#BareillyNews: कई प्रदेशों और विदेशों की रंगयात्रा को धरातल पर पालीवाल ने ही उतारा | #NayaSaveraNetwork

  • कबीर पुरस्कार से सम्मानित पालीवाल को श्रद्धासुमन अर्पित किये
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। बरेली के कबीर स्वर्गीय जे  सी पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर बरेली के रंगकर्मी, साहित्यकर्मी, चिकित्सक, अधिवक्ता, समाजसेवी, पत्रकार बन्धु, कवि, राजनेता, उद्योगपति ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। बरेली शहर में कई प्रदेशों और विदेशों  के कलाकारों की रंगयात्रा को धरातल पर उन्होंने ही उतारा।              

उपजा प्रेस क्लब में प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय पालीवाल के संस्मरण सुनाये तथा उनके दिखाये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम पूर्व बीजेपी से आठ बार सांसद रहे  संतोष गंगवार ने कहा कि जे  सी पालीवाल  के साथ कई वर्षों पुराना नाता रहा था। उनके साथ हम रंग कर्म के संघर्षों में हमेशा साथ जुड़े रहे। 


वरिष्ठ बीजेपी नेता अधिवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि शहर में भिन्न भिन्न प्रदेशों और विदेशों की रंगयात्रा को धरातल पर आपने ही उतारा। उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि जितने भी शहरों में मकानों को खड़ा कर लें अगर वहाँ संस्कृति नहीं है तो कुछ भी नहीं है। पालीवाल जी सांस्कृतिक परचम जीवन पर्यन्त लहराते रहे। बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन उनके जैसा जुझारू व्यक्तित्व नहीं देखा। सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि पालीवाल जी ने हमेशा कौमी एकता का परचम लहराया। सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि स्वर्गीय पालीवाल  जीवन पर्यन्त सांस्कृतिक उत्थान व समाजसेवा में लगे रहे।  

डॉ विनोद पागरानी ने कहा कि पालीवाल ने विश्व पटल पर बरेली का नाम फैलाया। डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि पालीवाल जी ने उम्र को कभी भी अपने शौक पर हावी नहीं होने दिया।सभासद राजेश अग्रवाल ने कहा कि वह सभी से दिल से मिलते थे।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नेमचंद मौर्य ने कहा कि मैं खुद उनके साथ रंगमंच के समय से जुड़ा रहा वह हम सबके प्रेरणा स्त्रोत थे। बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि वे हम सब के प्रेरणा स्त्रोत थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय मठ, गोविंद सैनी और रोहित राकेश ने किया। 

इस अवसर पर रंजीत वालिया, भारतेंदु सिंह, कुमार जितेंद्र, निर्भय सक्सेना,  अजय राज शर्मा, राकेश रत्नाकर, डॉ राजेश शर्मा, सत्यवती सिंह, बिंदु सक्सेना, मोना श्रीवास्तव, हरजीत कौर, पूजा कालरा, नीमा भण्डारी, सैय्यद सिराज, दिनेश पालीवाल, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, राजीव शर्मा, राजा खान, विक्रम सिंह, शैलेंद्र सक्सेना, सुशील सक्सेना, विक्रम सिंह, प्रदीप मिश्रा,  नरेन्द्र पाल, राम किशोर, दिलशाद, शमशाद, शिवम प्रजापति, जागेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें