BREAKING

#JaunpurNews : चौकी प्रभारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकिया धाम  पुलिस ने मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।  इस दौरान पुलिस ने बिना हेल्मेट, गाड़ी पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे वाहनों से जुर्माना वसूला। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के आदेश और सीओ सदर परमानंद कुशवाहा के दिशा निर्देश पर चौकिया धाम पुलिस चौकी प्रभारी  निखिलेश तिवारी ने बडागर चौराह से गुजर रहे सभी दो पहिया वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजात, हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ गाड़ियाें के डिक्की खोलकर जांच की।

हालांकि इस दौरान किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे चौकी  निखिलेश तिवारी ने बताया कि वाहनों की जांच में पाए जाने वाली त्रुटियों के अनुरूप चालान काटकर कुल 12 हजार रुपये जुर्माना 1 वाहन दो पहिया सीज गया। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वे हेलमेट, जूते पहन कर ही वाहन चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। चेकिंग अभियान  हेड कांस्टेबल धनई, सुजीत सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र साहनी, भरत राजभर, अमित सहानी आदि ने सहयोग किया। 


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें