BREAKING

#JaunpurNews : अस्पताल से दूर रहना है तो प्रतिदिन व्यायाम पर दें ध्यान | #NayaSaveraNetwork

Jaunpur Live,Jaunpur,Jaunpur News in Hindi,jaunpur news,Jaunpur Live News,recent,Purvanchal News,Uttar Pradesh News,Hindi News,

  • संतुलित आहार नियमित दिनचर्या स्वस्थ रहने के लिए जरूरी
  • मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के हाजी यासीन खान हाल में कृपाशंकर सिंह के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ. लक्ष्मी सिंह सीएमओ जौनपुर द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर छात्रों के प्रोत्साहन हेतु 'हम होंगे कामयाब एक दिन' के संबोधन से किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। जिनका स्वागत सम्मान सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, संस्थापक स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर श्याम राज सिंह तथा प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान द्वारा अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद सिंह द्वारा छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि यदि अस्पताल से दूर रहना है तो प्रतिदिन व्यायाम, खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा। डॉ. शुभा सिंह ने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार नियमित दिनचर्या तथा प्रतिदिन व्यायाम करना आवश्यक है तथा मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से बचना चाहिए। 

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मनमोहन  श्रीवास्तव (फिजिशियन), डॉ. शैली निगम (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. तेज सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. जैस सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. बृजेश कुमार (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. फैज (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुनील श्रीवास्तव (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. डीके यादव (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. विकास यादव (सर्जन), डॉ. प्रभात सिंह (फिजिशियन), डॉ. पंकज सिंह (फिजिशियन), डॉ. राकेश सिंह, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. नवीन सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिल्पी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
 
शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क परीक्षण कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। संबोधन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने किया तथा आए हुए अतिथियों का आभार श्याम सिंह द्वारा किया गया। संचालन धर्मेंद्र यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. विकास सिंह (स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सुशील सिंह, शाहिद अलीम, सलाउद्दीन, अनवर अल्वी, शहजाद आलम, जैस मोहम्मद अहमद, डॉ. जीवन यादव, जितेंद्र यादव, डॉ. राजेंद्र सिंह, प्रदीप मिश्रा ज़ैद तथा चिकित्सा विभाग के यशवंत, सुजीत, पन्नालाल, अमन, राहुल, बबलू यादव, अतुल, अतुल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें