#NewDelhiNews: राज्यसभा में कांग्रेस समेत विपक्ष ने किया बहिर्गमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। कांग्रेस समेत विपक्ष के सदस्यों ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान सदन में जमकर नारेबाजी की और बहिर्गमन किया। श्री मोदी ने जैसे ही चर्चा का जवाब देना शुरु किया और विपक्षी नेताओं ने टीका टिप्पणी करना आरंभ कर दिया। सभापति जगदीप धनखड ने विपक्षी सदस्यों से शांत होने की अपील की और प्रधानमंत्री पद की गरिमा बनायें रखने को कहा। इस बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे बोलने के लिए खडे हो गये लेकिन सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद विपक्षी दलों के सदस्यों नारेबाजी करने लगे और सदन से बाहर चले गये।