#JaunpurNews : ऑनलाइन एक्जाम सेंटर एंड डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के मछलीशहर पड़ाव निकट ईदगाह कोटा पॉइंट गली जौनपुर में माँ शारदा डिजिटल एजुकेशन इंस्टीट्यूट लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन एक्जाम सेंटर एंड डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ सत्य प्रकाश सिंह प्रबंधक टी डी इंटर कॉलेज जौनपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। 

विशिष्ट अतिथि आशीष चौरसिया ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना जौनपुर जिले की गौरव की बात है क्योंकि अभी तक जिले में कोई भी डिजिटल लाइब्रेरी नहीं खुली है संस्था की डायरेक्टर उपमा चौरसिया ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी और एग्जाम सेंटर से बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने में बहुत आसानी होगी। शीराज ए हिंद सहयोग फाऊंडेशन के मुख्य ट्रस्टी एमडी शिराज ने कहा कि  डिजिटल लाइब्रेरी में विकलांग बच्चों के लिए निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध है। 

ऑनलाइन एक्जाम सेंटर एंड डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ में भूलन चौरसिया, लालचंद चौरसिया , किशन चौरसिया, रमन यादव, छोटेलाल चौरसिया, रविंद्र यादव, शुभम यादव , राहुल यादव, अवनीश यादव, कौशल यादव, अशोक मौर्य, विवेक विश्वकर्मा, सना खान इमरान मंसूरिया, गौरव, राजकुमार यादव ,सचिन यादव, शिवेंद्र सिंह, इंदु प्रकाश यादव, चंदन सिंह, आर्यन सिद्दीकी, बिट्टू यादव, शिवम रावत, आदि लोग उपस्थित रहे। 


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Opening Date : 12, 13, 14 July | 7310100951, 7310100952, 7310100953  | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें