मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शचीन्द्र दुबे की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा...हर रोज एक नई उम्मीद जगा जाता है कुछ नया करने के लिए... हर रोज कुछ करते रहें...ढेर सारी शुभकामनाएं...🌺🌺🌺
नया सबेरा
×÷×÷×÷
नई सुबह की
आहट जो
मेरे कर्णों से
टकरा
रोम-रोम में
स्पंदन हो
छुआ
अंतस को,
वो आहट
जिसने
चाहतों से भरा
मन को,
क्या वह
पदचाप
जो मेरे मन के
कोमल
हरितिमाओं पर पड़े,
वे तुम्हारे थे ?
या फिर
वह मेरा
तुम्हारे लिए
अटूट प्यार ?
- शचीन्द्र दुबे
Tags:
#8th_Anniversary_of_NayaSabera
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi