नित्य नई ऊंचाईयों को छूता 'नया सबेरा डॉट कॉम न्यूज चैनल' : प्रोफेसर (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला | #NayaSaveraNetwork

नित्य नई ऊंचाईयों को छूता 'नया सबेरा डॉट कॉम न्यूज चैनल' : प्रोफेसर (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला | #NayaSaveraNetwork
नया सबेरा डॉट कॉम टीम की सजगता, सक्रियता एवं उत्साह ने अपने इस न्यूज चैनल नेटवर्क को नवीन उपलब्धियों के साथ उस ऊंचाई तक पहुंचा दिया है; जहां इससे जुड़े पाठकों/ लोगों की अपेक्षाएं / विश्वास बढ़ी हैं। नित्य नई ऊंचाईयों को प्राप्त करने वाले 'नया सबेरा डॉट कॉम' परिवार एवं अंकित जायसवाल को 8वीं सफल शुभ वर्षगांठ पर सफलता की हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत बहुत बधाई। सधन्यवाद
प्रोफेसर (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला, पूर्व प्राचार्य/विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान, 
राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर (उप्र)



नया सबेरा का चैनल JOIN करें