खबरों की निष्पक्षता से ही बनी नया सबेरा की पहचान : डॉ. सुनील कुमार | #NayaSaveraNetwork
प्रिय [नया सबेरा टीम],
आप सभी को 'नया सबेरा' की आठवीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह विशेष अवसर हमें आपके अथक परिश्रम, समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देने का अवसर प्रदान करता है। पिछले 8 वर्षों में आपकी उपलब्धियों और प्रगति को देखते हुए हम गर्व से भर जाते हैं। खबरों की निष्पक्षता से ही नया सबेरा की पहचान बनी है।
आपने पत्रकारिता के उद्देश्य और मूल्य को सफलतापूर्वक साकार किया है और इसके लिए हम आपकी सर्वत्र प्रशंसा करते हैं। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व और टीम की मेहनत से 'नया सबेरा' निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा।
आने वाले वर्षों में आपके और अधिक सफलताओं की कामना करते हैं।
सादर,
डॉ सुनील कुमार
मीडिया प्रभारी
असिस्टेंट प्रोफेसर
जनसंचार विभाग
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर