भगवान चित्रगुप्त नया सबेरा की टीम को लेखनी का धनी बनाए : संजय अस्थाना | #NayaSaveraNetwork

नया सबेरा www.nayasabera.com 19 जुलाई को 8वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक हृदयाभिनंदन एक साधुवाद, यह आप की कठिन मेहनत, ईमानदारी और परिश्रम का फल है जो आज नया सबेरा ने आठ गौरव पूर्ण वर्ष पूरे किए। मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि आप इसी तरह पूरी निर्भीकता एवं निष्पक्षता से हर खबर प्रकाशित कर आम जनमानस में अपनी लोकप्रियता बनाए रखेंगे। मैं इस निमित्त भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करता हूं कि आपको लेखनी का धनी बनाए, जिससे आप द्वारा निष्पादित नया सबेरा नए कलेवर के साथ जनता के बीच बना रहे। हमारी शुभकामना है कि इसका वभिष्य उज्जवल हो।

आपका
संजय अस्थाना, जिलाध्यक्ष
ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उ. प्र. जौनपुर।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें