पाठकों की विश्वसनीयता पर खरा उतरा 'नया सबेरा' : विनीत मिश्रा | #NayaSaveraNetwork
जैसा हम सभी को पता है कि मौजूदा दौर में पत्रकारिता की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। समाज में द्वंद्व बढ़ता ही जा रहा है। समाज को मीडिया से बहुत उम्मीद है और इस कठिन दौर में नया सबेरा ने पत्रकारिता के सिद्धांतों का शानदार अनुकरण कर सच्ची खबरों के प्रकाशन से औरों के लिए भी मार्गदर्शक का काम किया है। शहर के गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने खबरों की वस्तुपरकता और विश्वसनीयता को नया सबेरा की विशेष पहचान बतायी है, किसान, व्यापारी, मजदूर चाहे कोई भी आंदोलन हुआ हो, नया सबेरा ने अपनी सक्रियता से सबकी आवाज बना है। नया सबेरा निष्पक्ष खबरों के साथ सदैव आगे बढ़ता रहे तथा सच्चाई और निष्पक्षता में नया सबेरा ने एक मानदंड स्थापित किया है, इससे इसकी विश्वसनीयता सुदृढ़ कायम होती है। जब-जब शहर सांप्रदायिकता की आग में जला, तब-तब नया सबेरा ने अपनी संवेदनशीलता और निष्पक्षता का परिचय देकर शहर के लोगों का साथ दिया। युवाओं को नया सबेरा ने हमेशा दिशा दी है। शहर और समाज के सरोकारों से जुड़े रहने वाले नया सबेरा परिवार की आठवीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई। मेरी शुभकामनाएं हैं कि नया सबेरा ऐसे ही जन-जन तक स्थापित हो। इसी तरह लगातार विकास करता रहे, हर नई सुबह नये समाचार के साथ नया सबेरा समाज में सुख, समृद्धि का समागम करता रहे, नया सबेरा के आठवें स्वर्णिम वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर मेरी तरफ़ से कोटिशः शुभकामनाएँ व सफर को यूं ही सतत चलने की हार्दिक शुभकामनाएं