जनसामान की आवाज है नया सबेरा : एमडी शीराज | #NayaSaveraNetwork

मुझे खुशी है कि सच कहने का साहस  लेकर आरंभ हुआ नया सबेरा डाट काम अपनी स्थापना के 8 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। नया सबेरा ने पहले दिन से बिना किसी भेदभाव और राग द्वेष बगैर सूचनाओं का प्रेषण किया एवं सटीक और सही खबरों जनमानस तक पहुंचाई। मैं नया सबेरा को शुभकामानाएं देता हूं कि आगे भी वह इसी प्रकार जनजागरण के साथ सही और सटीक खबरें लोगों तक पहुंचाता रहेगा।

मुख्य ट्रस्टी

शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें