जनता की सशक्त आवाज है नया सबेरा : डॉ. सीडी सिंह | #NayaSaveraNetwork
![]() |
नेहरु बालोद्यान के प्रबंधक डॉ. सीडी सिंह |
नेहरु बालोद्यान के प्रबंधक डॉ. सीडी सिंह ने नया सबेरा डॉट कॉम को आठवीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया सबेरा डॉट कॉम से मैं शुरू से जुड़ा हुआ है। नया सबेरा टीम की एक आदत हमें सबसे अच्छी लगती है वह यह है कि नया सबेरा टीम को जैसे ही खबर मिलती है उसकी जांच पड़ताल के बाद उसे आम जनमानस के बीच तेजी से परोसने का काम करता है। नया सबेरा की यह तेजी मुझे बहुत पसंद आती है। यही वजह है कि मैं नया सबेरा डॉट कॉम पसंद करता है। आज नया सबेरा डॉट कॉम अपने स्थापना के आठ वर्ष मना रहा है उसकी भी यही वजह है। नया सबेरा की पूरी टीम को मैं साधुवाद देता हूं और ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि नया सबेरा सकारात्मक दिशा में ऐसे ही अपने कदम बढ़ाता रहे। नया सबेरा समाज के लिए अच्छी पत्रकारिता करे जिससे गरीबों, दबे-कुचलों की आवाज बन सके। जौनपुर में जिस तरह से नया सबेरा ने पत्रकारिता की है और कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।
नेहरु बालोद्यान के प्रबंधक डॉ. सीडी सिंह