#8th_Anniversary_of_NayaSabera: हमें नया सबेरा की लेखनी पसंद : ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork
![]() |
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह |
- भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दी आठवीं वर्षगांठ की बधाई
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने नया सबेरा डॉट कॉम की आठवीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि नया सबेरा जौनपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल समेत मुंबई तक अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। नया सबेरा जिस अंदाज में पत्रकारिता कर रहा है उसे देखने के बाद लगता है कि पत्रकारिता आज भी जिंदा है। मुझे नया सबेरा लेखनी बहुत पसंद है। नया सबेरा डॉट कॉम निष्पक्ष, निडर और ईमानदारी से पत्रकारिता कर रहे है, इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। समय-समय पर आम जनमानस के मुद्दों को उठाना ही पत्रकारिता का धर्म है। नया सबेरा इस धर्म का पालन बखूबी कर रहा है। नया सबेरा में कभी भी मैंने एकपक्षीय पत्रकारिता नहीं देखी। नया सबेरा ने कई गरीबों को न्याय दिलाने में उनकी सहायता भी कर चुका है। डिजिटल प्लेटफॉर्म का सकारात्मक उपयोग करना कोई नया सबेरा डॉट कॉम से सीखे। इस डिजिटल युग में नया सबेरा डॉट कॉम ने एक बेहतर पत्रकारिता की मिसाल पेश की है।
Tags:
#8th_Anniversary_of_NayaSabera
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi