नया सबेरा ने खुद का एक आयाम स्थापित किया : अंकुर सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सबेरा ने खुद का एक आयाम स्थापित किया : अंकुर सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सबेरा डॉट कॉम के 8वीं वर्षगांठ पर ढेर सारी शुभकामनाएं। नया सबेरा शुरुआत के ही कुछ वर्षों में ऑनलाइन समाचार पोर्टल के रूप में खुद का एक आयाम स्थापित किया है। शुरुआत जौनपुर जिले (उ.प्र.) से करते हर हुए नया सबेरा अब देश प्रदेश के अन्य स्थानों सहित अन्य क्षेत्र के समाचारों जैसे साहित्य, राजनीति, खेल, व्यापार, आर्थिक, स्वास्थ्य इत्यादि में भी भी नया सबेरा ने महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। 

अभी हाल के दिनों में नया सबेरा ने समाचार पोर्टल के साथ डिजिटल समाचार पत्र के प्रकाशन की शुरुआत की है। अंकित जायसवाल सहित नया सबेरा टीम के सभी सदस्यों को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए ढेर सारी बधाई और नया सबेरा दिन प्रतिदिन नहीं ऊंचाई को छुए  ऐसी शुभकामना है मेरी।
अंकुर सिंह 
(अभियंता एवं साहित्यकार)
हरदासीपुर, चंदवक
जौनपुर , उ. प्र.


नया सबेरा का चैनल JOIN करें