विशिष्ट लेखन शैली से नया सबेरा ने बनाई अलग पहचान : बिपिन सैनी | #NayaSaveraNetwork
आज नया सबेरा न्यूज पोर्टल 8 वर्ष पूरा कर 9वें वर्ष की ओर नए उत्साह ऊर्जा के साथ प्रवेश कर रहा है। निष्पक्ष, निर्भीक खबरों से एवं विशिष्ट लेखन शैली से पाठकों के बीच नया सबेरा टीम ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। देश और समाज के लिए सामाजिक सरोकार, पीड़ितों को न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। टीम के कलमकारों को कोटि कोटि बधाई। एक और सफल वर्ष के लिए बधाई। आपके टीम की बेहतरीन लेखनी का जवाब नहीं। पूरी टीम को एक यादगार स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।
बिपिन सैनी, नगर संवाददाता, तेजस टूडे, जौनपुर, मो. 7007872638