निभीर्क, निडर और स्वच्छ पत्रकारिता करता है नया सबेरा डॉट कॉम : रामाज्ञा यादव | #NayaSaveraNetwork
सच कहने की हिम्मत, निर्भीक, निडर, स्वच्छ पत्रकारिता करके नया सबेरा न्यूज नेटवर्क ने एक मुकाम हासिल किया है। यही कारण है कि आज बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर लगभग डेढ़ लाख पाठक जुड़े हुए हैं। नया सबेरा का असर तुरंत दिखाई देता है। अपनी सशक्त लेखनी के माध्यम से पत्रकारिता जगत के चौथे स्तंभ के रूप में समाज को आईना दिखाने वाले स्वच्छ पत्रकारिता के माध्यम से अपना अलग पहचान बनाने वाले नया सबेरा परिवार का सफलतापूर्वक आठवीं वर्षगांठ पूरी करने पर हम अपने तथा सभी पाठक बंधुओं की तरफ से नया सबेरा न्यूज़ नेटवर्क को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
रामाज्ञा यादव, पत्रकार, राष्ट्रीय सहारा, जलालपुर जौनपुर
Tags:
#8th_Anniversary_of_NayaSabera
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi