हर वर्ग का पसंदीदा बना 'नया सबेरा डॉट कॉम' : राकेश पाण्डेय | #NayaSaveraNetwork
वर्तमान में ऑनलाइन समाचार पत्रों एवं वेबसाइट का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए वेबसाइट की भरमार हो गई है, लेकिन कुछ ही वेबसाइट हर क्षेत्र तक अपनी पहुंच बनाने में सफल हो सकी हैं। ऐसे सफल वेबसाइट में नया सबेरा डॉट कॉम भी शामिल है। व्यावसायिक दौर में भी 'नया सबेरा डॉट कॉम' आम पाठकों को भी जोड़ने में सफल रहा है। इसके पाठकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह सभी प्रकार के समाचारों को तुरन्त लोगों तक पहुंचा रहा है। यही कारण है कि बड़े मीडिया हाउस को टक्कर देने का प्रयास कर रहा है। खास बात यह है कि इसके पाठक देश ही नहीं विदेशों में हैं। वे इसके माध्यम से अपने मुलुक की खबरें पढ़ने के लिए लालायित रहते हैं। नया सबेरा डॉट कॉम ने कुशलता पूर्वक आठ वर्ष पूर्ण कर लिया है। नया सबेरा डॉट कॉम के स्थापना दिवस पर संस्थापक व सीईओ श्री अंकित जायसवाल और उनकी टीम को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। अंकित जी ऐसे ही सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहें। यही प्रभु से विनती है। अंकित जी के साथ मुझे भी कार्य करने का मौका मिला था। ये बहुत ही मिलनसार, कर्मठशील, जुझारू पत्रकार हैं। अंकित जी लीक पर चलने वाले पत्रकार नहीं हैं, वे हमेशा कुछ नया करने का माद्दा रखते हैं।