#JaunpurNews :विधायक रमेश मिश्रा ने जारी किया दूसरा वीडियो, कहा - मुंगेरी लाल के सपने देखना छोड़ दें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा का बड़बोलापन उनके लिए घातक साबित हो सकता है। यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में भाजपा जीत की स्थिति में नहीं है ऐसा बयान देने वाले विधायक रमेश मिश्रा अब मीडिया पर ही आरोप मढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि मीडिया ने ही उनका बयान तोड़ मरोड़कर पेश किया। सूत्रों की मानें तो विधायक रमेश मिश्रा ने ही खुद ही अपना मुस्कुराते हुए वीडियो बनवाया और उसे वायरल करा दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि उनका बयान जो है वहीं दिख भी रहा है।
बयान देशभर की मीडिया में वायरल होने के बाद विधायक को यह डर सताने लगा कि कहीं पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन पर गाज न गिर जाए क्योंकि उनका यह बयान सिर्फ जौनपुर तक ही सीमित नहीं रह गया। देश के कई मीडिया संस्थानों ने इस बयान को प्रमुखता से छापा और प्रसारित किया। सिर्फ हिंदी ही नहीं, अंग्रेजी, मराठी और अन्य भाषाओं के मीडिया संस्थानों ने भाजपा विरोधी इस बयान को हुबहू प्रसारित कर दिया था। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा विधायक रमेश मिश्रा के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी की ‘PDA’ की नीति। इसके बाद विधायक रमेश मिश्रा ने रविवार को सुबह सुबह ही नया वीडियो जारी किया है उनका कहना है कि उनका बयान तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। अब वह समाजवादी पार्टी के ऊपर हमलावर हैं। वह कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना छोड़ दें।
इन सबके इतर सूत्रों के हवाले से भाजपा को लेकर एक और चर्चा तेजी से हो रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कुछ विधायक मिलकर षड्यंत्र रच रहे हैं। वह अंदर ही अंदर मुख्यमंत्री योगी की मंशा के विरूद्ध काम कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री पद से योगी आदित्यनाथ को हटाकर किसी और मुख्यमंत्री बनाया जाए उनके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में वह 2027 का चुनाव नहीं जीत सकते। जबकि सच्चाई यह है कि वह मुख्यमंत्री योगी के राज में भ्रष्टाचार नहीं कर पा रहे हैं। लूट-खसोट करके अपनी जेब नहीं भर पा रहे हैं। जब तक सीएम योगी अपनी कुर्सी पर बैठे रहेंगे तब तक भ्रष्टाचारी अपनी मंशा में कामयाब नहीं होंगे। जनता में भी यही विश्वास है। खैर आगे आगे देखिए अभी बहुत कुछ होना बाकी है। जब से लोकसभा चुनाव में यूपी से भाजपा को हार मिली है तब से कुछ भ्रष्टाचारियों का मन बढ़ गया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News