नया सबेरा की हर सुबह सफलता भरी हो : अनिल चौहान | #NayaSaveraNetwork


नया सबेरा आज आठ साल का हो गया। इस दौरान कई उतार चढ़ाव भी आया। फिर भी अनवरत आगे बढ़ता रहा। डिजिटल युग में पाठकों को ताजा और कुछ हटकर खबर देना प्रिंट मीडिया के लिए एक चुनौती है। अंकित जी दैनिक नवभारत, मुंबई में मेरे सहयोगी रहे हैं। सच्ची और सटीक खबरें देने की उनकी कोशिश रहती है। नया सबेरा की हर सुबह सफलता भरी हो। इसी उम्मीद के साथ अंकित जी की पूरी टीम को बधाई..

- अनिल चौहान, दैनिक भास्कर - मुंबई


नया सबेरा का चैनल JOIN करें