#VaranasiNews : चेतगंज से गोदौलिया के बीच अतिक्रमण के खिलाफ जबरदस्त अभियान, हड़कम्प | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। त्योहारों के सीजन में अक्सर पब्लिक को जाम से दो-चार होना पड़ता है। खासकर मेन मार्केट व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लगता है। अब बनारस के इस जाम और अतिक्रमण पर कमिश्नरेट पुलिस की नजर है। पुलिस की ओर से थानावार अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को चेतगंज थाना अंतर्गत बेनिया बाग से नई सड़क तक के मार्केट को अतिक्रमण मुक्त कराया। चेतगंज एसीपी गौरव कुमार व थाना प्रभारी डॉ० आशीष कुमार मिश्रा की टीम ने मंगलवार को दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाया। सड़क को अनाधिकृत तरीके से सामान फैलाकर अतिक्रमण करने वालों के सामान हटवाकर उन्हें चेतावनी दी गई। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को दुकान अपने दायरे में ही लगाने का निर्देश दिया गया, जिससे शहर अतिक्रमण मुक्त हो सके। इस अभियान में पुलिस टीम के साथ ही नगर निगम की टीम शामिल रही।