#LucknowNews: बीफार्मा छात्र ने फांसी लगा जान दी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। कृष्णानगर स्थित घर में रविवार को बीफार्मा के छात्र ने फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच कर रही है। कृष्णानगर के विशेश्वरनगर निवासी सूर्यकांत चौरसिया रेलवे में गार्ड हैं। बेटा सुधांशु (20) बिजनौर स्थित आजाद इंस्टीट्यूट से बीफार्मा कर रहा था। पिता सूर्यकांत के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे परिवार वालों ने सुधांशु को खाना खाने के लिए आवाज दी पर जवाब नहीं मिला। उसके कमरे का दरवाजा ओढ़का था। दरवाजा खोलकर भीतर गए तो वह पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका था, जिसे देख होश उड़ गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सुधांशु को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवारवालों ने भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें