#LucknowNews: गोमतीनगर में व्यापारी के घर में लगी आग, मचा हड़कंप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मिठाई वाले चौराहे के पास स्थित व्यापारी के घर में रविवार सुबह आग लग गई। बिजली के पैनल में लगी आग से पूरे घर में धुआं भर गया। आग देखकर घर में मौजूद केयर टेकर शोर मचाते हुए भागकर बाहर आ गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। गोमतीनगर मिठाई वाले चौराहे के पास परमानंद का मकान है।
वह चंडीगढ़ में व्यापार करते हैं। गोमतीनगर स्थित घर में केयर टेकर नीलू परिवार के साथ रहती है। सुबह करीब आठ बजे बिजली के पैनल में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें निकलने लगी। पूरे घर में धुआं भर गया। घर में धुआं देख नीलू चीख पुकार मचाते हुए दोनों बच्चों को लेकर भागकर बाहर आ गई। कुछ ही देर में गोमतीनगर फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर घर में भरा धुआं स्मोक एक्जास्टर की मदद से बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थति सामान्य हुई।