#KotaNews : कोटा होकर चलेगी हिसार-तिरुपति के मध्य विशेष रेलगाड़ी | #NayaSaveraNetwork

#KotaNews : कोटा होकर चलेगी हिसार-तिरुपति के मध्य विशेष रेलगाड़ी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कोटा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुये 13-13 फ़ेरे विशेष रेलगाड़ी स्पेशल हिसार-तिरूपति-हिसार के मध्य चलाने का निर्णय लिया गया है। कोटा मंडल के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह गाड़ी कोटा मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा एवं रामगंज मंडी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जायेगी। गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04717 हिसार से तिरूपति प्रत्येक शनिवार छह जुलाई से 28 सितम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति से हिसार प्रत्येक सोमवार आठ जुलाई से 30 सितम्बर तक 13-13 फ़ेरे चलेगी।
हिसार से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 9.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी। इसी प्रकार तिरुपति से प्रत्येक सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 10.25 बजे हिसार पहुंचेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 20 कोच होंगे। इस दौरान यह गाड़ी हिसार एवं तिरुपति के बीच सादुलपुर, लोहारू, चिरवा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रिंगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर, कघजनगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडुर एवं रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकेगी।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें