#EntertainmentNews: ZEE5 पर करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर की 'ग्यारह ग्यारह' के ट्रेलर ने तोड़ी समय की सीमाएँ | #NayaSaveraNetwork

#EntertainmentNews: ZEE5 पर करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर की 'ग्यारह ग्यारह' के ट्रेलर ने तोड़ी समय की सीमाएँ | #NayaSaveraNetwork

  • 'ग्यारह ग्यारह' में राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जिसका प्रीमियर 9 अगस्त को ZEE5 पर होगा

नया सवेरा नेटवर्क

 "नीत्शे ने एक बार कहा था कि "समय का चक्र बिल्कुल सपाट है।" लेकिन अगर उसी चक्र को मोड़ना, घुमाना और उसमें हेरफेर करना संभव हो, तो क्या होगा? भारत के सबसे बड़ा घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म, ZEE5 ने 'ग्यारह ग्यारह' का दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाला ट्रेलर रिलीज़ किया है, जो यकीनन समय और स्थान की सीमाओं को चकनाचूर करने के लिए पूरी तरह तैयार है। करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ का प्रीमियम 9 अगस्त को होगा, जो दर्शकों से इस बात की संभावना पर सवाल करती है कि क्या अतीत को बदलकर वर्तमान और भविष्य को बदलना संभव है। आज इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहाँ असंभव भी संभव हो जाता है, और इस तरह वे समय के वजूद और इसकी ताकत के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। विजनरी डायरेक्टर, उमेश बिष्ट के निर्देशन में बनी सीरीज़ 'ग्यारह ग्यारह' में कृतिका कामरा, धैर्य करवा और राघव जुयाल जैसे दमदार कलाकारों ने मुख्य किरदार निभाए हैं, जबकि गौतमी कपूर, हर्ष छाया, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, मुक्ति मोहन, और गौरव शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी करण जौहर और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के अपूर्व मेहता, तथा सिख्या एंटरटेनमेंट के ऑस्कर विजेता फिल्म-मेकर्स गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई सीरीज़, 'ग्यारह ग्यारह' अलग-अलग ज़माने के दो पुलिस अधिकारियों के एक रहस्यमय वॉकी-टॉकी के ज़रिये एक-दूसरे से जुड़ने, तथा अतीत एवं वर्तमान पर इसके बटरफ्लाई इफेक्ट की बेहद दिलचस्प कहानी है। 1990 के दशक के एक अनुभवी जासूस शौर्य अंथवाल, जिसका किरदार धैर्य करवा ने निभाया है, और एक युवा पुलिस अधिकारी युग आर्य (जिसका किरदार राघव जुयाल ने निभाया है) बातचीत के लिए इस्तेमाल होने वाले एक पेचीदा टूल के ज़रिये खुद को एक-दूसरे से जुड़ा हुआ पाते हैं, जो रात 11:11 बजे 60 सेकंड के लिए सक्रिय होता है। वामिका रावत (जिसका किरदार कृतिका कामरा ने निभाया है) नाम की पक्के इरादों वाली एक महिला कुछ वक़्त के इस उथल-पुथल के केंद्र में हैं, जिन्हें अनुभवी जासूस शौर्य अंथवाल के रहस्यमय तरीके से गायब होने से पहले उनसे सीखने का मौका मिला था, जो अब मौजूदा दौर के युवा पुलिस अधिकारी, युग आर्य का मार्गदर्शन कर रही है। 

#EntertainmentNews: ZEE5 पर करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर की 'ग्यारह ग्यारह' के ट्रेलर ने तोड़ी समय की सीमाएँ | #NayaSaveraNetwork



जब शौर्य और युग ठंडे पड़ चुके कुछ मामलों को सुलझाने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं, तो वे अनजाने में ही एक ऐसे सिलसिले की शुरुआत कर देते हैं, जिसके बाद उनकी हर कामयाबी के साथ इतिहास की दिशा बदल जाती है। शौर्य और युग के बीच के इस अनोखे जुड़ाव से बेखबर वामिका अपने अधीन काम करने वाले युवा पुलिसवाले की इस बेजोड़ काबिलियत से हैरान है। यकीन से परे इन तीनों की यह जोड़ी, हरेक रहस्य के सुलझने के साथ ऑफिसर के गायब होने की घटना और उनके बीच के इस असंभव जुड़ाव के बारे में एक चौंका देने वाली सच्चाई के खुलासे के करीब पहुँच जाती है। समय को मात देने की कोशिश और समय को बदलने वाले अपने कार्यों के नतीजों से जूझते हुए, क्या वे अपने रहस्यमयी बंधन के पीछे छिपे राज़ को उजागर कर पाएंगे, या फिर बदलती किस्मत का बोझ सहना उनके लिए बहुत खतरनाक साबित होगा? 'ग्यारह ग्यारह' के बारे में और अधिक जानने के लिए ZEE5 पर जुड़ें, जो 9 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है। 



कृतिका कामरा ने कहा, "'ग्यारह ग्यारह' की दुनिया का यह सफ़र मेरे लिए सचमुच बड़ा उत्साहजनक रहा है। मैं अब तक जो किरदार निभाए हैं उनसे यह बिल्कुल अलग है- इसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है। दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाली इस मिस्ट्री थ्रिलर में एक पुलिसवाले की भूमिका निभाना, मेरे लिए बेहद रोमांचक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी रहा है। इसके अलावा, करण जौहर और गुनीत मोंगा कपूर जैसे विजनरी लोगों के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है- सेट पर उनका मार्गदर्शन और उनकी क्रिएटिव एनर्जी वाकई प्रेरणादायक थी। अब मुझे इस अनोखी कहानी के ZEE5 के दशकों तक पहुँचने का बेसब्री से इंतज़ार है, जिसमें समय, रहस्य और इंसानी जज़्बातों का बेजोड़ तालमेल नज़र आता है, जो शो की कहानी को सचमुच बेमिसाल और रोमांचक बना देती है।"

राघव जुयाल ने कहा, "'ग्यारह ग्यारह' का हिस्सा बनने के बाद मैंने खुद में बदलाव का अनुभव किया है। मैंने एक टीवी रियलिटी शो से अपने सफ़र की शुरुआत की थी, और फिर बड़े सहज तरीके से होस्टिंग और हास्य भूमिकाओं के साथ आगे बढ़ता चला गया। अब मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहा हूँ, और मैं गुनीत का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मेरी काबिलियत को पहचाना, साथ ही गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ निभाने के लिए मेरा हौसला बढ़ाया। पहली बार एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाना एक बड़ी ज़िम्मेदारी की तरह है, और सच कहूँ तो इसके ज़रिये मैंने अपने सामान्य अभिनयों से आगे बढ़कर एक बड़ी छलांग लगाई है, और मैं इस मौके के लिए एहसानमंद हूँ। इसने मुझे अपनी अभिनय की काबिलियत के एक दूसरे पहलू को दिखाने का अवसर दिया, और अब मैं उस लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ जब ZEE5 के दर्शक 'ग्यारह ग्यारह' को देखेंगे जिसे हमने बड़े शानदार तरीके से बनाया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों के लिए भी यह एक नया अनुभव होगा!"

धैर्य करवा ने कहा, "सच कहूँ तो 'ग्यारह ग्यारह' की दुनिया में पूरी तरह डूबने का अनुभव वाकई बेमिसाल रहा है। समय के साथ छेड़छाड़ करने और हमारे निर्णयों पर इसके प्रभाव के बारे में सोचना बेहद दिलचस्प है, और इसे पर्दे पर उतारना सचमुच बड़ा रोमांचक रहा है। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने, साथ ही करण जौहर, गुनीत मोंगा कपूर और उमेश सर के मार्गदर्शन का अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा है। आज तक मैंने जो कुछ भी किया है, उनसे यह प्रोजेक्ट बिल्कुल अलग है- यह बेहद संजीदगी भरा है, आपको सोचने पर मजबूर करता है, और आपको बांधे रखता है। अब मुझे बेसब्री से इंतज़ार है, जब ZEE5 के दर्शक रोमांच और रहस्य के इस अनोखे संगम का भरपूर आनंद लेंगे, जिसकी कहानी सच्चाई के बारे में हमारी सोच को चुनौती देती है। अगर आपको भी लगता है कि आप समय और किस्मत के बारे में सब कुछ जानते हैं, तो 'ग्यारह ग्यारह' इस बारे में आपको फिर से सोचने पर मजबूर कर देगी।”


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें