#JaunpurNews : आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत, दो झुलसे | #NayaSaveraNetwork

चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदराव गांव में मंगलवार को गरज-चमक के साथ आसमान में काले बादल छाए थे। जैसे ही हल्की बुंदाबांदी शुरू हुई अचानक आकाशीय बिजली की चपेट आकर घर के बाहर खेल रहे 8 वर्षीय बालक की झुलसकर मौत हो गई जबकि दो बच्चियां मामूली रूप से झुलस गईं। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी सुशील यादव का 8 वर्षीय बालक प्रतीक यादव अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान आसमान में छाए बादलों के बीच तेज गरज-मचक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने उसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य साथ खेल रही बच्चियां भी मामूली रूप से झुलस गईं। घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैलते ही नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार यादव एवं स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। घटना की खबर सुनकर आस-पास के जुटे ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News