#JaunpurNews : दहेज उत्पीडन से प्रताड़ित महिला ने एसपी से लगायी गुहार | #NayaSaveraNetwork
- मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ढंढवारा कला गांव में एक विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर ससुरालीजनों पर दहेज मागने और जान से मारने का आरोप लगाया। शिकायत के अनुसार क्षेत्र के ढंढवारा कला गांव निवासी विवाहिता अमीना खातून का विवाह 6 वर्ष पूर्व खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव निवासी जमीरुल के बेटे नजरे आलम से हुआ था। पीड़िता के परिवार के लोगों ने उपहार स्वरूप 1 लाख रुपये नकदी समेत टीवी, फ्रीज, कूलर समेत समस्त जेवर देकर विदा किए थे। उसके बाद भी ससुराल के लोग संतुष्ट नही थे जिसकी वजह से आए दिन ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसके बावजूद भी दोनों से एक बेटा भी हुआ। फिर भी ससुराल के लोग 5 लाख रुपये दहेज मांग करते रहे।
विवाहिता का आरोप है कि 19 जून 2024 पति नजरे आलम, ननद शकीना व हसीना, सास साफिया ने गाली-गलौज देते हुए लात-घूसों से पेट पर मारते हुए पति ने 3 बार तलाक तलाक कहकर ससुराल से भगा दिया। परेशान पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिवार सहित स्थानीय पुलिस को तहरीर के माध्यम से दिया। पीड़ित का कहना है कि स्थानीय पुलिस से संतुष्ट न होने पर पीड़िता ने बीते 5 जुलाई को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दोषियों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News