#JaunpurNews : शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण : सीडीओ | #NayaSaveraNetwork



81 शिकायती पत्रों में से 11 का हुआ निस्तारण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 81 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 57, पुलिस विभाग के 14, विकास विभाग के 5, चकबंदी विभाग के 2, आपूर्ति विभाग के 2, डूडा विभाग 1 प्राप्त हुई, जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनकी जांच करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में विशेष ध्यान दें, निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लेखपालों तथा कानूनगों की संयुक्त टीम बनाकर जमीन विवाद के मामलों की जांच कराई जाए तथा उसका नियमानुसार समाधान कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जमीन विवादों के प्रकरण में यदि कोई भी लेखपाल लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन विवादों का त्वरित निस्तारण शासन की प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, एसडीएम सदर पवन कुमार, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा, सीओ सिटी देवेश सिंह, बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें