#JaunpurNews : चेयरमैन ने बुनियादी सुविधाओं का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक ने बताया कि 6 जुलाई 2024 को प्रातः 7.00 बजे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या द्वारा वार्ड चकप्यार अली, रासमण्डल, नईगंज वार्ड में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चकप्यार अली वार्ड में सफाई व्यवस्था काफी खराब है, जिसमें सुधार के निर्देश दिये गये हैं। रासमण्डल वार्ड के जगरनाथ जी मंदिर की गली में जलभराव देखा गया, जिसके क्रम में अवर अभियंता सिविल व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर 4 दिवस के भीतर जल निकासी के साथ समस्या का निदान करायें। नईगंज वार्ड में भ्रमण के दौरान देखा गया कि भिन्न-भिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति है जिसके क्रम में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि जल निकासी का कार्य तत्काल कराकर नगर पालिका परिषद जौनपुर को अवगत करायें।

निरीक्षण के समय पथ प्रकाश, सड़क, नाली, गली निर्माण, जलापूर्ति से संबंधित जो भी शिकायत जनता द्वारा की गयी उसे संबंधित अनुभागीय कर्मी द्वारा स्वयं अपनी डायरी में नोट किया गया जिस पर निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र कार्य कराने के उपरान्त कृत कार्यवाही की आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही भविष्य में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में साफ-सफाई से संबंधित जनजागरूकता संदेशों से स्थानीय जनता से आग्रह किया गया है वे अपने घरों में, आस-पास, छत पर गंदा पानी एकत्र न करने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या व अवधेश यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, हरिश्चन्द्र यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सुश्री खुशबू यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, संतोष कुमार रावत, प्रकाश प्रभारी, सन्तोष शुक्ला, मेठ, गुलजार अली मेठ, रमेश यादव, बेलदार जलकल विभाग, प्रदीप यादव, आउटसोर्सिंग कर्मी जलकल विभाग, अनवर, प्रमोद, मुन्ना, अरविंद सिंह, मुस्लिम, क्षेत्रीय सफाई नायक आदि लोग उपस्थित थे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें