#JaunpurNews : चेयरमैन ने बुनियादी सुविधाओं का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक ने बताया कि 6 जुलाई 2024 को प्रातः 7.00 बजे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या द्वारा वार्ड चकप्यार अली, रासमण्डल, नईगंज वार्ड में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चकप्यार अली वार्ड में सफाई व्यवस्था काफी खराब है, जिसमें सुधार के निर्देश दिये गये हैं। रासमण्डल वार्ड के जगरनाथ जी मंदिर की गली में जलभराव देखा गया, जिसके क्रम में अवर अभियंता सिविल व क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर 4 दिवस के भीतर जल निकासी के साथ समस्या का निदान करायें। नईगंज वार्ड में भ्रमण के दौरान देखा गया कि भिन्न-भिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति है जिसके क्रम में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि जल निकासी का कार्य तत्काल कराकर नगर पालिका परिषद जौनपुर को अवगत करायें।