#JaunpurNews : मारपीट की सूचना पर पहुंची सिपाही पर हमला, गंभीर रूप से घायल | #NayaSaveraNetwork
- जिला अस्पताल पहुंचकर एसपी ने सिपाही का पूछा कुशलक्षेम
- कड़ी से कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के पंवारा थाना क्षेत्र के वनकट में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही दबंगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा जिला अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का कुशलक्षेम पूछा। इसके साथ ही जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बताते हैं कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पवारा थाना क्षेत्र के वनकट में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसकी सूचना किसी ने 112 पुलिस को दी। सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। सिपाही राधेचरण यादव, होमगार्ड शुभम पटेल पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच वीरेंद्र गौतम, उसका भाई चन्द्रकेश गौतम व अन्य लोगों ने सिपाही राधेचरण यादव पर हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गया। मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां पर हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा पीआरबी 3825 पर नियुक्त कर्मचारी के घायल होने की सूचना पर जिला चिकित्सालय जौनपुर पहुँचकर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News