#JaunpurNews : चांदतारा तालाब का सुन्दरीकरण कर आशुतोष अमृत सरोवर नाम रखा जाय | #NayaSaveraNetwork
- पत्रकार को समर्पित हो चूना भट्टी पर बनने वाले पुलिस बूथ एवं चौकी
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधायक रमेश सिंह, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्रक सौंपा।
पत्रक में कहा गया कि विगत 13 मई को पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आशुतोष शासन की मंशानुरुप गोकशी, गो तस्करी, धर्मांतरण और भू माफियाओं समेत समाज, धर्म के लिए निरंतर लड़ाई लड़ते रहे। गलत कार्यों का सदैव विरोध किये जिसमें उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं था। पूरे सबरहद ग्रामसभा में सार्वजनिक एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर निर्भीकता पूर्वक लड़ाई लड़ा लेकिन कुछ अराजक किस्म के लोगों ने धोखे से उनकी हत्या करवा दी।
मांग की गयी कि ऐसे सामाजिक व्यक्तित्व एवं निर्भीक पत्रकारिता में निपुण सदैव दूसरों की चिंता करने वाले व्यक्ति को एक सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देने के लिए शासन-प्रशासन व समाज को आगे आना होगा। सबरहद बाजार में पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है जिसका नामांकरण आशुतोष पुलिस चौकी रखा जाय। साथ ही कब्जे में मुक्त चांदतारा तालाब का सुंदरीकरण कर आशुतोष अमृत सरोवर नाम दिया जाय। इस अवसर पर अमित त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र अग्रहरि, नितिन साहू, सुमित अग्रहरि, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News