#JaunpurNews : मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। क्षेत्र के लाडनपुर बाईपास के पास से शनिवार की भोर में एक मोबाइल चोर को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।टकटकपुर गांव निवासी राजकुमार गौंड पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर गौड़ जफराबाद कस्बे के काजीअहमदनूर मुहल्ले में अपना मकान बनवा रहा था।राजकुमार रात को वही पर सोता है।25 जून की रात को शिवम भर उर्फ खूंटे पुत्र विजय भर निवासी लाडनपुर आकर बातचीत करने लगा।मौका पाकर वह मोबाइल चुरा कर लेकर चला गया।राजकुमार ने पुलिस को नामजद तहरीर दिया था।चौकी प्रभारी ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने अपने हमराही तेजबहादुर सिंह के साथ आरोपी को ऊक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News