#JaunpurNews : शोषित विचारों एवं पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पेड़ लगाना जरूरी: कमालुद्दीन अन्सारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अन्सारी ने नगर के दरगाह हज़रत हम्ज़ा चिस्ती परिसर में PDA अभियान के अन्तर्गत पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन यानि 1 जुलाई से चल रहे पौधरोपण अभियान को लेकर रविवार को नगर के दरगाह हज़रत हम्ज़ा चिस्ती परिसर में 50 पेड़ लगाया गया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव एवं मोहल्ले-मोहल्ले में पेड़ लगा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। वर्तमान में हर तरफ फैले तरह-तरह के दोषित पर्यावरण एवं विचारों को दूर करने के लिए आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नहीं। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती हैं तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है। वे शाखाएं अप्राकृतिक होती हैं जिनकी न जड़ों का पता होता है और न ही इस बात का कि उनका फल किसको मिल रहा है, इसीलिए आवश्यकता जमीन से जुड़ें पेड़ों की है, मनुष्य निर्मित शाखाओं की नहीं। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनवारूल हक़, अकरम मंसूरी, मो. साबिर राजा, अमित यादव, सैफ अहमद, माजिद, निसार, मो० सरफराज बाबू आदि मौजूद रहे.
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |