#JaunpurNews : जौनपुर में आरिफ की तरह राहुल बने सारस पक्षी के दोस्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमालपुर गांव में सोमवार को अचानक पहुंचे मेहमान परिंदे सारस को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को लगभग दो बजे अचानक खेत पहुंचे सारस पक्षी को कुत्तों ने घेर लिया। कुत्तों से घिरे सारस को बचाने के लिए गांव के राहुल गौतम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आफत में फंसी जान को बचाने वाले राहुल को देखते ही देखते विशालकाय सारस पक्षी ने देवदूत मान अपना दोस्त बना लिया। एक पक्षी के पैर में चोट लग गई थी जिसे पकड़कर ग्रामीणों ने डाक्टर बुलाकर पट्टी कराया। यह खबर जैसे ही गांव वालों को पता चली कि खेत में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
क्षेत्र में इस विशालकाय पक्षी के पहुंचने की खबर फैली और तमाम क्षेत्रवासी इस अजूबे दृश्य को देखने के लिए पहुंच गए। मेहमान परिंदा लोगों के साथ चहल कदमी कर रहा थे। वहां मौजूद लोगों द्वारा उन्हें बिस्कीट व रोटी खिलाई गई। सारस पक्षी के साथ सेल्फी खींचने वाले बच्चे व युवाओं की भीड़ लग गई। सारस को देखने तथा इस दृश्य को कमरे में कैद करने के लिए तमाशबीन युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। विलुप्त प्राय श्रेणी में आ चुके इस पक्षी के बारे में राहुल ने पुलिस को सूचना दी गई। कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे 112 नंबर पुलिस सेवा में तैनात पुलिसकर्मी इस पक्षी के बारे में लोगों को जानकारी दी। सारस पक्षी को ब्लॉग के बगल कदनापुर में महेन्द्र सिंह के यहां तालाब पर रहते है। सूचना पर पहुंचे महेन्द्र सिंह ने तीनों पक्षियों को उड़ाया वे अपने निजी स्थान पर चले गये।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News