#JaunpurNews : या हुसैन की सदा के साथ ताजियों को किया दफ्न | #NayaSaveraNetwork

  • कर्बला के 72 शहीदों की याद में निकला मातमी जुलूस, पढ़े गये नौहे

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद में बुधवार को गमगीन माहौल में यौमे आशूरा मनाया गया। इस मौके पर अजादारों ने नौहा मातम के साथ आंसूओं का नजराने पेश कर ताजियों को अपनी-अपनी कर्बलाओं में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इसके बाद अजाखानों में मजलिसें शामे गरीबां आयोजित हुई। नगर के विभिन्न इलाकों में निर्धारित समय के अनुसार ताजिए उठाये गये जिसके साथ मातमी अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। नगर क्षेत्र के अधिकांश ताजिये सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में सुपुर्द-ए-खाक किये गये जबकि कुछ ताजिए मोहल्लों की कर्बलाओं में भी सुपुर्द-ए-खाक हुए।

#JaunpurNews : या हुसैन की सदा के साथ ताजियों को किया दफ्न | #NayaSaveraNetwork



चहारसू चौराहे से उठा जुलूस शिया जामा मस्जिद होता हुआ अपने मुख्य मार्गों से गुजर कर सदर इमामबारगाह पहुंचा। इसी प्रकार इमामबाड़ा शाह अबुल हसन भंडारी, मीर सैयद अली बलुआघाट, कटघरा, मोहल्ला रिजवीं खां, पुरानी बाजार, ताड़तला, बारादुअरिया, अहियापुर, पानदरीबा के ताजिए भी सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में दफ्न हुए। सिपाह मोहल्ले के ताजिये नबी साहब स्थित गंजे शहीदा में दफ्न किये गये। इसके पूर्व बलुआघाट स्थित शाही किला मस्जिद, मोहल्ला दीवान शाह, कबीर, ताड़तला की मस्जिद समेत अन्य स्थानों पर नमाजे आशूरा का आयोजन हुआ। देर शाम सदर इमामबारगाह की ईदगाह मैदान में मजलिसें शामे गरीबां हुई जिसमें शायरों ने अपने अंदाज में कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया। 
मौलाना सैय्यद कमर सुल्तान दिल्ली ने मजलिस को खेताब करते हुए कर्बला में शामे  गरीबा का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह हज़रत इमाम हुसैन को उनके 71 साथियों के साथ 3 दिन का भूखा प्यासा शहीद कर दिया। यज़ीदी फौजों ने परिवार की महिलाओं बच्चों पर जो ज़ुल्म ढाया उसे कोई नहीं भुला सकता है। इमाम की शहादत के बाद उनके परिवार की महिलाओं को कैद कर लिया गया और बेपर्दा कूफे की गलियों में बेकजावा ऊंटों पर बैठाकर घुमाया गया। आज हम सब उन्हीं को पुरस देने यहां इकठ्ठा हुए हैं। संचालन सभासद तहसीन शाहिद ने किया। इस मौके पर कमेटी के मिर्जा अहमद मेंहदी, मिर्जा अनवर मेंहदी, मिर्जा नफीस मेंहदी, मिर्जा हसनी मेंहदी, हैदर मेंहदी मिन्टो, एमन मिन्टो, अली मिन्टो, मिर्जा सगीर मेंहदी, सकलैन अहमद खां, मुन्ना अकेला, इब्ने हसन शहजादे, मेंहदी रज़ा एडवोकेट, शोएब जैदी, हसीन अहमद, तनवीर जाफरी, अजादार हुसैन, शबी हैदर सदफ, अंजुम सईद, शबीर हैदर, इमरान खान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें