#JaunpurNews : यूपीएससी में 60वीं रैंक, असिस्टेंट कमिश्नर बने सुधांशु | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : यूपीएससी में 60वीं रैंक, असिस्टेंट कमिश्नर बने सुधांशु | #NayaSaveraNetwork


अरशद हाशमी @ नया सवेरा 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत औरैला ग्राम सभा के आशुतोष मिश्र के पुत्र सुधांशु निकेतन मिश्र यूपीएससी परीक्षा में पूरे हिंदुस्तान में साठवीं रैंक हासिल कर असिस्टेंट कमिश्नर श्रम विभाग का पद हासिल किया। सुधांशु के परिजनों व सम्मानित व्यक्तियों ने पाली बाजार में सुधांशु का स्वागत किया। सुधांशु के दादा स्वामीनाथ मिश्र ने बताया कि यह हमारे पिछले जन्म का कोई अच्छा काम रहा होगा तभी आज हमारे पोते ने हमारा और हमारे कुल खानदान का नाम गांव में ही नहीं पूरे जनपद रोशन किया है। ग्राम प्रधान विजय लाल यादव ने भी उनको शुभकामनाएं दी। सुधांशु ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, गुरुजनों को दिया है। 

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें