#JaunpurNews : राशन कार्ड मुखिया के साथ सभी सदस्य कराएं ई-केवाईसी | #NayaSaveraNetwork

  • जिलापूर्ति अधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों/लाभार्थियों को अवगत कराया कि उचित दर दुकानों पर संचालित ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन कार्ड मुखिया सहित समस्त सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना है। ई-केवाईसी कराये जाने का अभियान माह जून से चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अवगत हों कि जनपद के 804923 राशन कार्डों में सम्मिलित कुल 3498316 सदस्यों/लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया जाना है जिसके क्रम में अब तक कुल 797150 लाभार्थियों का ई-केवाईसी किया जा चुका है। उक्त के क्रम में समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित है कि माह जुलाई में खाद्यान्न वितरण हेतु निर्धारित तिथि के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण के साथ ई-केवाईसी का भी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

#JaunpurNews : राशन कार्ड मुखिया के साथ सभी सदस्य कराएं ई-केवाईसी  | #NayaSaveraNetwork


  • ई-पॉस के माध्यम से नि:शुल्क होगी ई-केवाईसी
ई-केवाईसी अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी को अपने निकटतम उचित दर दुकान पर जाना होगा। साथ ही जनपद के प्रचलित राशन कार्डों में सम्मिलित ऐसे सदस्य, जो प्रदेश के अन्य किसी जनपद में निवास कर रहे है, वे भी निकट के उचित दर दुकान पर जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन किया जायेगा। 

  • SMS से मिलेगा राशन का विवरण
ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशन कार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी जिसका उपयोग राशन कार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड/संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एस0एम0एस0 द्वारा प्राप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त यदि किसी राशन कार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशन कार्ड के मुखिया को होगा। जिलापूर्ति अधिकारी ने सभी राशन कार्ड परिवार से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों पर पहुंचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*NEHRU BALODYAN SR. SECONDARY SCHOOL | KANHAIPUR, VAN VIHAR ROAD, JAUNPUR | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें