#JaunpurNews : लायन्स क्लब मेन के पदाधिकारियों ने ली शपथ | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

अध्यक्ष केडिया सहित उनकी पूरी कार्यकारिणी को दिलायी गयी शपथ

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन का 40वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जहां समाज सेवा में तत्पर रहने को नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय केडिया और उनकी कार्यकारिणी ने शपथ लिया। शपथ ग्रहण अधिकारी डा अर्पणधर दुबे वाइस डि गवर्नर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय केडिया, सचिव सै. मो. मुस्तफा, कोषाध्यक्ष रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष लखन श्रीवास्तव, पीआरओ शत्रुघ्न मौर्य, निदेशक शिवानन्द अग्रहरि, आरपी सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, अनिल गुप्ता, संजय सिंघानिया, परमजीत सिंह, संजीव मौर्य, चाइल्डहुड कैंसर चेयरमैन डा अजीत कपूर, हंगर चेयरमैन डा मदन मोहन वर्मा,  पर्यावरण संरक्षण चेयरमैन सोमेश्वर केसरवानी, लियो एडवाइजर अरुण त्रिपाठी, सदस्यता वृद्धि चेयरमैन मनोज चतुर्वेदी, सदस्य संदीप गुप्ता, टेल टविस्टर अनिल वर्मा, लायन टेमर नीरज शाह को पद व निर्धारित मापदंडों के प्रति सदैव समर्पित रहने की शपथ दिलाई तथा आकर्षक ढंग से सभी सदस्यों से मोमबत्ती जलकर, 'ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो' गाने पर सदस्यों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि मैं संस्था उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने व ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा पहुचांने का प्रयास करुंगा। वाइस डि गवर्नर उदय चंदानी ने 3 नये सदस्य योगेश साहू, सुशील अग्रहरि, हितेश साहू को संस्था की सदस्यता ग्रहण कराई। मुख्य अतिथि डि. गवर्नर बलबीर सिंह ने कहा कि समाजसेवा में सर्वोपरि है लायन्स क्लब की भूमिका।
एरिया लीडर जीएटी डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि लायन्स इंटरनेशनल मानवता की सेवा कार्यों में विश्व का सबसे बड़ा समाज सेवी संगठन है जिसने सेवा के 107 वर्ष पूरे किए हैं। सेवा और साहचर्य करना ही लायन्स क्लब का मुख्य उद्देश्य है। यह सेवा के लिए ही पूरे विश्व में विख्यात है। मुख्य वक्ता सीए सौरभकांत ने कहा कि समाज सेवा में लायन्स क्लब जौनपुर मेन अग्रणी भूमिका निभाता है। क्लब ने सेवा कार्य से ही अपनी बेहतर पहचान बनायी है। इसके पहले मुख्य अतिथि बलबीर सिंह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, उद्घाटनकर्ता डा क्षितिज शर्मा एरिया लीडर जीएटी, मुख्य वक्ता सौरभकांत पूर्व डि गवर्नर, अधिष्ठापन अधिकारी डा अर्पणधर दुबे वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, दीक्षा अधिकारी उदय चंदानी वाइस डि गवर्नर व विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नपाप ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद मनोज चतुर्वेदी ने ध्वज वंदना पढ़ी। निवर्तमान कोषाध्यक्ष डा संजीव मौर्य ने पिछले सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपलब्धियां बताईं। अतिथियों को स्मृति चिन्ह् प्रदान करके अभिनन्दन किया गया। आभार डा मदन मोहन वर्मा ने व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर माया टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, फस्ट लायन लेडी रीना केडिया, कैबिनेट सचिव सुधीर भल्ला, कैबिनेट कोषाध्यक्ष रिषी जायसवाल, एडिशनल कैबिनेट पीआरओ चन्दन खन्ना, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संदीप पाण्डेय, पंकज जायसवाल, अश्वनी बैंकर, रमापति केडिया, पूजा त्रिपाठी, मधु चतुर्वेदी, मिदहत फात्मा, गीता गुप्ता, संगीता गुप्ता, हेमा श्रीवास्तव, कल्पना सिंघानिया, सुधा रानी, रविन्द्र कालरा, प्रीति गुप्ता, नीलू सेठ, ज्योति शाह, डिप्टी डि. गवर्नर उमेश ककड़, मनोज खत्री, पूर्व कैबिनेट सचिव आशेष श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, रीजन चेयरमैन मनीष केसरवानी, जोन चेयरमैन केसरवानी, धीरज साहू, जसबीर सिंह, प्रधानाचार्य डा जंग बहादुर सिंह, डा सुभाष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें