#JaunpurNews : स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राज्यमंत्री ने बच्चों का किया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
सिद्दीकपुर, जौनपुर। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठवार में हुआ जहां राज्यमंत्री युवा कल्याण एवं खेलकूद उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा एक में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाते हुये माल्यार्पण करके बच्चों का स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्रों को पुस्तक वितरित की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल रहे। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने शिक्षा के उन्नयन तथा नामांकन पर बल दिया तथा अभिभावकों को प्रेरित किया कि अधिकतम नामांकन करायें। विशिष्ट अतिथि ने बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन करने तथा गुणवत्ता में वृद्धि पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजीव अस्थाना एवं प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समस्त स्टाफ अभिभावक तथा समस्त बच्चे उपस्थित रहे। राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों को शासन द्वारा संचालित बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देते हुये अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करने की अपील किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रगति व्याख्या प्रस्तुत किया। बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बच्चों के अच्छे भविष्य तथा चरित्र निर्माण पर केंद्रित किया। साथ ही कहा कि एक बच्चा अगर अच्छी शिक्षा ले ले तो उसे अपने जीवन में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और उसका जीवन खुशहाल रहेगा। राज्यमंत्री ने विद्यालय में एक-एक पौधा रोपा तथा उपस्थित समस्त अध्यापकों से एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन एवं पूर्ण व्यवस्था डॉ0 संजीव अस्थाना तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह ने किया तथा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News