#JaunpurNews : शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बहुश्रेणीय बहुस्तरीय कक्षाओं में अधिगम एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डायट के कम्प्यूटर कक्ष में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यशाला का शुभारम्भ डायट प्रवक्ता डॉ. शैलेश गुप्ता, वरुण यादव एवं एचपीपीआई के टीम लीडर नितिन मिश्रा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। जिले के 5 विकास खण्डों (धर्मापुर, सिरकोनी, सिकरारा, मुफ्तीगंज एवं करंजाकला) के 50 प्राथमिक विद्यालयों के कुल 50 सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए बहुश्रेणीय बहुस्तरीय कक्षाओं में अधिगम एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन पर विचार-विमर्श कर समझ विकसित किया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया जौनपुर के टीम लीडर नितिन मिश्रा ने बहुश्रेणीय बहुस्तरीय कक्षाओं में अधिगम को व्यवस्थित और अधिकतम करने पर विचार-विमर्श कर समझ विकसित किया। इसके पश्चात् ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के मास्टर ट्रेनर डॉ० चन्द्रशेखर एवं ब्रजबंधु साहू ने अनेक समूह गतिविधियों एवं विडियो के माध्यम से सभी सहायक अध्यापकों की समझ को बढ़ाने के साथ ही उन्होंने कक्षा-कक्ष शिक्षण को प्रभावी एवं रुचिकर बनाने के लिए बहु श्रेणीय शिक्षण बैठक की व्यवस्था, बहुश्रेणीय शिक्षण समूह बनाना, कक्षा के लिए गतिविधियों को डिज़ाइन करना, पुनर्बलन, दण्ड एवं दण्ड से होने वाली हानि, व्यवहारवाद सहित अन्य सम्बन्धित सिध्दांत एवं सकारात्मक व नकारात्मक पुनर्बलन विमर्श सत्र एवं गतिविधियों का आयोजन किया।
समय सिंह ने संकल्पना पर चर्चा करते हुए कहा “आज धरती पर बढ़ता तापमान, बदलती जलवायु और पारिस्थितिकी तंत्र में हो रहे निरंतर परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र एवं सभी देशों द्वारा लगातार चर्चा करने के बाद भी जमीनी हकीकत में परिवर्तन बहुत कम दिखाई दे रहा है। इसी के परिणाम स्वरुप ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया ने TPPL आन्दोलन की शुरुआत की, क्योंकि शिक्षक परिवर्तन का बड़ा माध्यम होते हैं और जमीनी स्तर पर परिवर्तनों को लागू कर पातें हैं।”
अन्त में डायट प्राचार्य ने प्रतिभागियों से प्रतिपुष्टि लेते हुए उनको अपने विद्यालयों में इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को लागू करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति पर ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के टीम लीडर ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यशाला सहित अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने की अपेक्षा व्यक्त किया। इस अवसर पर डायट के सभी प्रवक्तागण, विकास खण्ड के मेंटर, ह्युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के अनुराग सिंह, सुभाष चन्द्र, अतुल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News