#JaunpurNews : सरायख्वाजा : बीयर की दुकान के संचालक पर हमला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार से बीयर दुकान संचालक दुकान बंद करके घर जा रहे थे कि रास्ते में दबंगों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल व्यक्ति को मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेजा जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर गौर गांव निवासी सरोज पाण्डेय 40 वर्ष पर दबंगों ने दुकान के सामने जानलेवा हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर गये और सूचना पुलिस को दिए। पुलिस पहुंचकर घायल सरोज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेज दिया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल सरोज पाण्डेय का भतीजा अंकित पाण्डेय पुत्र स्व. मनोज पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर दिया जिसमें आरोप लगाया कि पहले से घात बनाए बैठे गांव के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाचा के ऊपर हमला कर दिया और कहा कि उन्होंने पहले से भी मारने की धमकियां दे रहे थे।


