#JaunpurNews : स्कार्पियो पर प्रदेश सरकार का लोगो लगाकर युवक कर रहा था दबंगई, गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर में बीती रात उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो लगाकर दबंगई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी सागर सिंह पुत्र शम्भू मंडल काले रंग की स्कार्पियो से जलालपुर क्षेत्र की तरफ से आ रहा था। सिरकोनी टोल प्लाज़ा के पास उसने वाराणसी से रायबरेली जा रहे टैक्सी चालक इंद्रजीत यादव पुत्र राम बाबू यादव निवासी रमागंज महराजगंज रायबरेली को रोक लिया। वह उसके ऊपर ओवरटेक करते समय स्कार्पियो में खरोच लगाने का आरोप लगाते हुए धमकी देने लगा। जब इंद्रजीत ने कहा कि उसकी कार स्कार्पियो में टच नहीं हुई। तब सागर उसे कहा कि जफराबाद थाने चलो। दोनों थाने की तरफ चले। रास्ते में महरूपुर के पास दोनों रुक गये जहां फिर सागर गाली-गलौज करने लगा। इसकी सूचना पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। वह स्कार्पियो सहित दोनों को थाने ले आये जिसके बाद आरोपी युवक का चालान कर दिया गया। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।


