#JaunpurNews : मुहर्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन को सै. अबूजर ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहल्ला अहमद खां मंडी निवासी सै. अबूजर जैदी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जैदी ने बताया कि मुहर्रम का महीना शुरू हो गया है जिसके लिए छोटे बड़े जुलूस निकाले जाते हैं। यह जुलूस 8 जुलाई 2024 से शुरू होकर 17 जुलाई 2024 (आशूरा) तक संपन्न होते हैं। शिया समुदाय के लोगों ने कुछ समस्याओं पर गौर करने की बात की है। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत हर तरफ पाइपलाइन बिछ रही है, जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ हो गए हैं क्योंकि जुलूस के साथ काफी भीड़ रहती है तो लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लोगों ने कहा कि मुहर्रम सकुशल संपन्न होने के लिए ज़रूरी है कि इन बातों पर ध्यान दिया जाए। इन्हीं समस्याओं को लेकर शिया समुदाय के लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नेहाल अहमद, फाजिल सिद्दीकी, मिर्जा सलमान, हैदर अजमत, अफरोज अफसर आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |