- कालीकुत्ती, परमानतपुर, रूहट्टा मोहल्लों में घंटों-घंटों गायब रहती है बिजली
- रात में बिजली आपूर्ति ठप होने से बिलबिला जा रहे लोग
- भीषण गर्मी से राहत नहीं, पानी से नहाने के बाद पसीने से नहा रहे लोग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भीषण गर्मी में अगर विद्युत आपूर्ति दिन में न हो तो लोग जैसे-तैसे दिन काट लेंगे अगर यही हाल रात में हो जाए तो पूछिए मत पूरी रात जागकर गुजारती पड़ती है और तो और जब लाइट अंधाधुंध कटती है तो इनवर्टर भी सिर्फ शोपीस बनकर रह जाता है। कुछ ऐसा ही हाल है कालीकुत्ती, परमानतपुर, रूहट्टा मोहल्लों का। यहां पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति न होने पर लोगों का जीना मुहाल हो गया है। रात में छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से रोने लग जा रहे हैं। बत्ती गुल होने पर लोग अपनी व्यवस्था के लिए इनवर्टर भी लगाए है लेकिन वह भी जवाब दे दे रहा है। आखिर भीषण गर्मी में बिना लाइट के कैसे गुजारा होगा? लोग परेशान हो रहे हैं।
रूहट्टा में पूर्वी सहकारी कॉलोनी निवासी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि इस उमस भरी भीषण गर्मी में लाइट बहुत कट रही है। बिना किसी सूचना के घंटों बिजली कटौती हो रही है। लाइट न रहने से इन्वर्टर चार्ज न हो पाने के कारण रात में इन्वर्टर भी बंद हो जा रहा है। गर्मी के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। जिला प्रशासन और बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
कालीकुत्ती मोहल्ला निवासी अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से बिना किसी सूचना के लाइट की अंधाधुंध कटौती हो रही है। दिन में और रात में हर घंटे लाइट कट रही है। रात में तो सोना भी मुश्किल हो गया है। लो वोल्टेज की वजह से घर में लगे उपकरण भी जल जा रहे हैं। जिला प्रशासन व बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
कालीकुत्ती की निवासी गृहिणी शालू सिंह ने बताया कि गर्मी में खाना बनाते बनाते ही हालत खराब हो जाती है। इतनी गर्मी है कि कुछ न भी करो तो भी पसीने से स्नान हो जा रहा है। स्थानीय प्रशासन से दरख्वास्त है कि कम से रात में लाइट की कोई कटौती न हो।
शिक्षिका श्वेता सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह बच्चों के लिए टिफिन तैयार कर घर का काम-काज निपटाकर स्कूल चली जाती हूं जब वापस लौटती हूं तो लाइट गायब रहती है। आये दिन इस तरह की समस्या से परेशान बढ़ गई है। रात में भी यही समस्या है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम सब मानसिक रूप से बीमार हो जाएंगे। जिलाधिकारी जौनपुर से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस तरह की समस्या से निजात दिलाए।
0 टिप्पणियाँ